भारतीय खिलाड़ी ने दो लोगों को गोली मारी, एक की मौत

बोकारो:  झारखंड के बोकारो में आजसू नेता और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह ने अपने शागिर्दों के साथ सेक्टर नौ ए रोड स्ट्रीट चार में दो लोगों को गोली मार दी जिसमे सुनील गुप्ता की मौत हो गई, वही अमरेश उर्फ अप्पू अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने कहा कि अजय सिंह के घर देर रात पुलिस ने छापा मारकर तीन देसी तमंचे, एक कारबाइन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किया है, जबकि अजय सिंह फरार है. पुलिस अजय सिंह की पत्नी एंजेला सिंह और बड़े भाई राजेश सिंह से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अजय की पत्नी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और  प्रशिक्षक एंजेला सिंह को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

आजसू नेता अजय सिंह ने 2005 में आजसू के टिकट पर व 2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बोकारो विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था. मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर नौ ए रोड स्ट्रीट चार पर अमरेश और सुनील से किसी बात को लेकर अजय सिंह की बहस हुई थी. पुलिस अजय की तलाश मे इलाके में छापेमारी कर रही है. 

झारखण्ड से विवाहिता को अगवा कर 1 लाख 30 हजार रुपए में बेचा

बेबस माँ ने दुधमुंही बच्ची को ट्रेन में छोड़ा

आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन के खास गैंगस्टर का मर्डर

 

Related News