ताहिर के एक्शन पर कुछ ऐसा रहा धोनी का रिएक्शन

चेन्नई : बुधवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए 50वें मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को बुरी तरह से हरा दिया। चेन्नई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 99 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में इमरान ताहिर ने फिर से अपनी फिरकी से सबको चौंकाया और 4 विकेट झटक लिए।

कुछ इस तरह रैना ने अपने नाम कर लिया ऐसा शानदार रिकॉर्ड   कुछ ऐसा करते है ताहिर 

इसी के साथ उनकी गेंदबाजी से ज्यादा उनके जश्न मनाने के अंदाज ने एक बार फिर से सभी को हंसाया। जब भी अंपायर आउट देते तब हर बार 40 साल के ताहिर हाथ फैलाकर दौड़ते हुए पूरे मैदान का चक्कर लगा आते। चेन्नई के फैंस में पराशक्ति एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ताहिर अपने जश्न मनाने के अंदाज से हमेशा सबको खूब हंसाते हैं। वो विकेट लेने के बाद दौड़ते हुए बाउंड्री के पास दर्शकों से मिलने चले जाते हैं।

मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ

धोनी बोले कुछ ऐसा 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक बार फिर से ताहिर को उसी अंदाज में जश्न मनाने के कई मौके मिले। उन्होंने दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। ताहिर के इस जश्न पर अब धोनी ने भी अपनी मन की बात कह दी है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान धोनी ने मजे लेते हुए कहा कि, 'ताहिर को जश्न मनाते देखना अच्छा लगता है। लेकिन हमनें ये फैसला किया है कि मैं और वाटसन उनके विकेट लेने के बाद उनके पास नहीं जाएंगे, क्योंकि वो जश्न मनाने के लिए दूसरी तरफ भागेगा। 

अपने गिरते हुए मनोबल का उमेश ने बताया कुछ ऐसा कारण

IPL 2019 : धोनी की शानदार वापसी, चेन्नई को मिली दिल्ली पर एकतरफा जीत

मेरे शौहर की हर चीज़ पर मेरा हक़, मुझे मेरा पति सुधरा हुआ चाहिए - हसीन जहां

Related News