IPL 2019 : एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली ने दी हैदराबाद को 2 विकेट से मात

नई दिल्ली : बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (56 रन, 38 गेंद, 6 चौके और 2 छक्के) और ऋषभ पंत (49 रन, 21 गेंद, 1 चौके और 5 छक्के) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने बुधवार को एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद को 2 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। 

ट्राई सीरीज : बांग्लादेश ने दी वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त

ऐसा रहा पूरा मुकाबला  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के साथ ही IPL 2019 से हैदराबाद का सफर खत्म हुआ। वहीं, इस जीत के साथ ही दिल्ली का सामना अब 10 मई को क्वालीफायर -2 में चेन्नई से होगा। जो टीम यह मैच जीतेगी वह 12 मई को IPL फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी। IPL के 12वें सीजन में हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही। 

हीरो इंडियन वुमेंस लीग : एसएसबी ने राइजिंग स्टूडेंट को दी 1-0 के करीबी अंतर से मात

पंत बने मैन ऑफ द मैच

जानकारी के मुताबिक दिल्ली की जीत में शानदार पारी खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (17) के रूप में पहली झटका लगा। दीपक हुड्डा की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार स्टंपिंग की। पहले विकेट के लिए शॉ और धवन के बीच 66 रन की साझेदारी हुई।

महिला क्रिकेट : रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से दी मात

विश्व कप के लिए क्रिस गेल को मिली अहम जिम्मेदारी

कंधे की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए रिचर्डसन

 

Related News