मुंबई : बल्लेबाज रोहित शर्मा (55 रन, 48 गेंद, 8 चौके और 1 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (46 रन, 27 गेंद, 5 चौके और 2 छक्के) की नाबाद 88 रन की साझेदारियों की बदौलत मुंबई ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 56वें मुकाबले में कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। अंतिम मुकाबला जीतकर भी आईपीएल से बाहर हुई पंजाब ऐसा रहा पूरा मुकाबला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाब में मुंबई ने 1 विकेट खोकर 23 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन करने के लिए हर्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही तीन बार की चैंपियन मुंबई 18 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता की टीम इस हार के साथ आईपीएल 2019 से बाहर हो गई। युवराज ने इन दो टीमों को बताया विश्व कप का प्रबल दावेदार प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद जानकारी के मुताबिक दो बार की चैंपियन कोलकाता इस सीजन में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें पायदान पर रही। कोलकाता के हारते ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब मुंबई 7 मई (मंगलवार) को चेन्नई के खिलाफ पहला क्वालीफायर खेलेगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डिकॉक (30) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। चहल ने युसूफ पठान को बनाया अपना 100वां शिकार विराट ने इस तरह बनाया आईपीएल में अपना एक और रिकॉर्ड IPL 2019 : आज मुंबई के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी कोलकाता