इन घटनाओं के कारण और अधिक चर्चा में रहा आईपीएल फाइनल

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में मुंबई ने चेन्नई को अंतिम गेंद पर एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। मुंबई की टीम ने फाइनल में 8 विकेट पर 149 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई। महज एक रन का अंतर चेन्नई को चौथी जीत से दूर कर गया।

आईपीएल फाइनल में अपनी आखिरी गेंद को लेकर मलिंगा ने खोले कुछ ऐसे राज

मैच में नजर आया पोलार्ड का गुस्सा  

मुकाबले में पोलार्ड ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में पोलार्ड लगातार वाइड की लाइन की ओर खिसक रहे थे और ब्रावो ने इसे भांपते हुए वाइड की लाइन के बाहर लगातार 3 डॉट गेंदें डाली। पहली गेंद पोलार्ड के बल्ले से लगी लेकिन बाकी 2 गेंद को अंपायर नितिन मेनन ने वाइड नहीं दिया। तीसरी गेंद के बाद पोलार्ड की नाराजगी साफ देखने को मिली। उन्होंने गुस्से में बल्ला हवा में उछाल दिया। ब्रावो की चौथी गेंद पर पोलार्ड ने स्टंप खाली छोड़ दिया और वाइड की लाइन की ओर बढ़ गए जिसके बाद ब्रावो को रुकना पड़ा। 

इंग्लिश प्रीमियर लीग : ब्राइटन को 4-1 से हराकर मैनचेस्टर सिटी बना चैंपियन

यह भी बना चर्चा का विषय 

सुपरकिंग की हार के साथ ही सोशल मीडिया पर कप्तान धोनी के रन आउट होने के फैसले पर भी फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की चौथी गेंद पर शेन वॉटसन ने शॉर्ट स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला और रन लेने दौड़ पड़े थे। गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने गलत थ्रो किया। धोनी ने ओवरथ्रो पर रन लेने की ठानी। यही धोनी गलती कर बैठे क्योंकि इशान किशन ने सटीक थ्रो जमाकर धोनी को संकट में ला दिया था। धोनी का यह रनआउट मैच के बाद भी बड़ी बहस का हिस्सा बना रहा।

आईपीएल की ट्राफी पर एक बार फिर कब्जा ज़माने के बाद कुछ ऐसा बोले धोनी

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को 12 रनों से शिकस्त

आईपीएल में इस शेर ने विकेट के पीछे से ही कर डालें इतने शिकार की बना दिया एक ऐसा रिकॉर्ड

Related News