मुंबई : आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने जहां अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता वहीं अपनी हरकत से उन्होंने एक विवाद को जन्म दे दिया। बीच मैदान पर की गई इस हरकत से नाराज होकर अंपायर ने उन्हें नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी। चेन्नई को 1 रन से हराकर मुंबई बना आईपीएल के 12वें सीजन का चैम्पियन ऐसा हुआ पूरा घटनाक्रम मैच के बीच में मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को वाइड न देने पर पोलार्ड नाराज हो गए। ड्वेन ब्रावो के गेंद फेंकने से पहले पोलार्ड लेग से ऑफ स्टंप की तरफ आ गए। ब्रावो ने गेंद और बाहर फेंक दी। ये गेंद क्रीज बॉक्स के बाहर पिच हुई थी और नियमों के अनुसार वाइड करार दी जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पोलार्ड इससे नाराज हुए लेकिन कहा कुछ नहीं। मॉर्गन के अनुसार आसान नहीं होगा अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन हवा में उछाल दिया बल्ला वही इस घटनाक्रम के बाद ब्रावो जब अगली गेंद फेंकने पिच पर आए तो पोलार्ड ऑफ स्टंप के बहुत बाहर खड़े थे। ब्रावो रनअप पर भाग रहे थे। उसी दौरान पोलार्ड ऑफ स्टंप से और आगे बढ़ते चले गए यहां तक कि वो पिच एरिया के बाहर निकल गए। पोलार्ड की इस हरकत को दोनों अंपायर ने खेल भावना और नियम के विरुद्ध पाया। पोलार्ड को बुलाया गया और काफी देर उनसे चर्चा की गई। इसके पहले पोलार्ड ने बल्ला हवा में उछाल दिया । रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दी आयरलैंड को 5 विकेट से मात अपनी शानदार पारी पर कुछ ऐसा बोली हरमनप्रीत कौर इन 11 खिलाड़ियों के साथ मुंबई से भिड़ने मैदान पर उतर सकते है धोनी