फिर रहाणे के कंधों पर राजस्थान की जिम्मेदारी, ऐसी होंगी चुनौतियां

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के आखिरी ग्रुप मुकाबले के लिए राजस्थान ने एक बार फिर से टीम की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंप दी है। राजस्थान की टीम शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें इससे पहले यह जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के कंधो पर थी.

बैंगलोर की नाकामी पर बोले कोच कर्स्टन- बदलाव की है जरूरत 

इस कारण रहाणे को मिली कप्तानी  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट चुके टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ दिल्ली के खिलाफ मैच में मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से रहाणे को कप्तानी देने का फैसला किया है। राजस्थान ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की वहीं बैंगलोर के खिलाफ मैच रद्द होने से उसके 11 अंक हो गए और वो फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

IPL 2019 : पंजाब को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत हुई कोलकाता

अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन 

जानकारी के लिए बता दें कि रहाणे ने शुरुआती मैचों में कप्तानी की थी जिसमें टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसकी वजह से मैनेजमेंट ने उनसे कप्तानी लेकर स्टीव स्मिथ को दे दी थी। बता दें अब राजस्थान के लिए हर मुकाबला जितना बेहद जरुरी है. अब तक इस टीम का प्रदर्शन काफी संतुलित रहा है.

एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए तैयार हैं फरहान अख्तर, ये है नाम

IPL 2019: प्लेऑफ में चेन्नई को टक्कर देगी मुंबई, नंबर 4 के लिए अब भी जंग जारी

IPL 2019: सुपर ओवर में हुआ रोमांचक मुकाबले का फैसला, प्ले ऑफ में पहुंची MI

Related News