बैंगलोर : इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की। मुंबई के खिलाफ गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में विराट पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। बेंगलुरू के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में 14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर विराट ने एक रन चुराते हुए यह कमाल किया। IPL 2019 : रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हारा बैंगलोर ऐसा रहा पूरा मुकाबला सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट ने 5000 रन बनाने के लिए 165 मैचों का सहारा लिया। विराट से आगे चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना हैं। वह इंडियन टी-20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 5034 रन हैं। 5000 हजार रन बनाते ही विराट आउट हो गए। उन्हें बुमराह ने 14.4 गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौके की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। IPL 2019: अश्विन की गलती पंजाब को पड़ी भारी, केकेआर ने मारी बाज़ी आखिरी ओवर में गवाई जीत जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इसके पहले मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा (33 गेंदों में 48 रन) सूर्यकुमार यादव (38) और अंत में हार्दिक पांड्या की तेज पारी (14 गेंदों में 32 रन) के दम पर बैंगलोर के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में बैंगलोर आखिरी ओवर मैच गंवा बैठती है। IPL 2019: RCB के खिलाफ बुमराह के खेलने पर संशय, पिछले मैच में हुए थे चोटिल मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल उम्र को लेकर उठते सवालों पर ब्रावो ने कही कुछ ऐसी बात