अब भी रेल यातायात पर नजर आ रहा है फेनी का असर, यह ट्रेन रद्द

भिलाई : फेनी तूफान का असर अब भी ट्रेनों की टाइमिंग पर पड़ रहा है। इसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई है। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 12 मई को बीकानेर से पुरी के लिए छूटने वाली 14709 एक्सप्रेस बीकानेर व जयपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। वहीं 15 मई को पुरी से बीकानेर के लिए छूटने वाली 14710 एक्सप्रेस जयपुर और बीकानेर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। 

गृह निर्माण करते समय अचानक हुआ विस्फोट, तीन लोगों की मौत

यह ट्रेनें होगी रद्द  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18412 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 12 और 19 मई को एलटीटी से 02013 एलटीटी- रांची समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। 13 और 20 मई 2019 को 02014 रांची -एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। 

केदारनाथ में हुई बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों के लिए खड़ी की नई मुसीबत

फेनी के कारण पड़ा असर 

इसी के साथ इस गाड़ी में सभी श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एक 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6 बजे रांची पहुंचेगी। यह गाड़ी कल्याण, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा, राउरकेला के रास्ते होते हुए रांची पहुंचेगी। फेनी तूफान के कारण 18421 पुरी अजमेर रेट के अभाव में 14 मई को अजमेर से छूटने वाली 18422 अजमेर पुरी भी रद्द रहेगी। 

महाराष्ट्र के पालघर में एक के बाद एक टकराती चली गई तीन गाड़ियां, हादसे में 6 की मौत

200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, अंदर बैठे लोगों का हुआ ऐसा हाल

लोकसभा चुनाव 2019 : बंगाल में हिंसा के बीच, देश में दोपहर दो बजे तक हुआ 39.74% मतदान

Related News