भारतीय रेलवे का Reservation Chart हो गया है ऑनलाइन, देखिये रिजर्वेशन की स्थिति

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके अलावा रेलवे ने Railway Reservation Chart को ऑनलाइन कर दिया है और कोई भी व्यक्ति महज कुछ क्लिक पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन की स्थिति को देख सकता है। किसी भी ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट आप ट्रेन की रवानगी से चार घंटे पहले देख सकते है । इसके अलावा , दूसरा चार्ट आप ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले देख सकते है ।वही  इस चार्ट के जरिए आपको ट्रेन में पूरी यात्रा के लिए बुक, किसी स्टेशन से बीच के किसी स्टेशन तक बुक बर्थ एवं खाली सीटों की जानकारी मिल जा सकता है । 

इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इस सुविधा के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी जा रही है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्रेन की यात्रा को और सुगम बनाया गया है। इसके अलावा अब किसी ट्रेन का चार्ट बनने के बाद रेल यात्री एक क्लिक पर खाली, बुक और आंशिक तौर पर बुक बर्थ की स्थिति देख सकते हैं।अगर आप भी रेलवे की वेबसाइट के तहत रिजर्वेशन चार्ट देखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके तहत आप महज कुछ मिनट में ट्रेनों में बुकिंग की स्थित देख सकेंगे। Railway Reservation Chart देखने के लिए स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैंः

सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें लेफ्ट साइड में 'Book Your Ticket' सेक्शन के नीचे आपको Charts/Vacancy का ऑप्शन दिखेगा। Charts/Vacancy पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको ट्रेन का नाम या नंबर डालना होगा।  इसके बाद यात्रा की तारीख डालनी होगी।  फिर बोर्डिंग स्टेशन डालकर 'Get Train Chart' पर क्लिक कीजिए।

अब सैलरी से नहीं कटेगा ज्यादा Income Tax तो, जल्द-से-जल्द जमा कराएं ये दस्तावेज

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस को भारत यात्रा के दौरान इस वजह से झेलना पड़ सकता है विरोध

फिच : विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर नीतिगत बदलावों से बढ़ेगा दबाव

Related News