होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली : देश भर में प्रमुखता से मनाया जाने वाला होली के त्योहार को लेकर भारतीय रेलवे ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। इस दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे कई रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह आसान करेगी। मुख्य रूप से दिल्ली से लखनऊ, कटरा, बठिंडा-वाराणसी, नंगल डैम-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है।

गैस ग्रिड परियोजना के लिए मंत्रालय ने प्रदान की 9000 करोड़ रुपये की स्वीकृति

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ 12 मार्च से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को रात 9:05 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वही वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04413 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल 13 मार्च से 22 मार्च के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:50 बजे लखनऊ से चलेगी व अगले दिन तड़के 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

शहीद विनोद कुमार को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

आगे ऐसी रहेगी स्तिथि 

इसी के साथ ट्रेन संख्या 04401 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एसी एक्सप्रेस 1 मार्च से 21 मार्च के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से रात 11 बजे चलेगी व अगले  दिन दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वही वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल एसी एक्सप्रेस 12 मार्च से 22 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11:30  बजे चलेगी व अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 

कुंबले के हाथों आईसीसी की कमान, फिर अध्यक्ष नियुक्त

जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, अब तक पांच जवान शहीद

बेटीयों की शिक्षा के लिए इस तरह सहायता राशि उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

Related News