'बिना इंजन' वाली ट्रेन होगी मेट्रो से मिलती जुलती

भारतीय रेलवे एक के बाद एक नए-नए ट्रेन पेश करता आ रहा हैं। और अब भारतीय रेल्वे ने ट्रेन-2018 नाम से एक नया प्रॉजेक्ट चालु किया है। इस योजना के तहत वह ऐसे ट्रेनसेट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगा, जिनकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा होगी। इन ट्रेन सेट्स में प्रोपल्शन सिस्टम लगा होगा, जिसमें इंजन नहीं होगा। इसका डिजाइन मेट्रो से मिलता-जुलता नजर आएगा। 

कहा जा रहा है कि इस प्रॉजेक्ट का पहला ट्रेन सेट 2018 के मार्च तक लॉन्च हो जाएगा। इस ट्रेन को सबसे पहले दिल्ली-लखनऊ या फिर दिल्ली-चंडीगढ़ के रुट  पर चलाया जा सकता है। पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर भारतीय रेलवे अपनी चेन्नै स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में दो ट्रेन सेट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने में लगा है।

इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि इसमें 16 कोच के ट्रेनसेट्स तैयार किए जाएंगे। इसमें ऑटोमेटिक प्लग टाइप डोर होंगे, जो स्टेशन पर अपने आप ही खुलेंगे और बंद होंगे। सीटों का डिजाइन भी अच्छा होगा। इसके लिए इंटीग्रल कोच फैक्टरी ने हाल ही में नए ग्लोबल टेंडर भी निकाले हैं। ट्रेनसेट के सभी कोचों में वाई-फाई, इन्फोटेनमेंट, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर इन्फॉर्मेंशन सिस्टम होगा। यही नहीं ट्रेन में एलईडी लाइटिंग की फैसिलिटी भी होगी। इसके अलावा कई नए फीचर के साथ इसे पेश किया जाएगा। 

जानिए BS- IV मानक के फायदे, कैसा होगा इसका प्रभाव

जानिए नई टेरानो और पुरानी निसान टेरानो में क्या अंतर हैं

साल 2018 में आयोजित होगा ऑटो एक्सपो, तारीख हुई जारी

 

Related News