नई दिल्ली: अपनी बेतुकी मौज-मस्ती में कई दफा हम यह भूल जाते हैं कि कोई घर पर हमारा इंतज़ार कर रहा है, कोई है, जो हो सकता है कि हमारे ही लिए जी रहा है। चलती ट्रेन में चढ़ना-उतरना, यार-दोस्तों के साथ प्रतिबंधित जगहों, जैसे- नदी, झील में अंदर तक उतर जाना, तेज रफ्तार में अँधाधुंध गाड़ी चलाना, खतरे के निशान से आगे बढ़ते चले जाना, ये कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो हमारे अंदर छिपी लापरवाही को जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कुछ देर का मस्ती-मजाक या जानबूझकर की गई लापरवाही हमारी जान ले बैठती है और परिवार के साथ जाने-अनजाने में हम बुरी तरह खिलवाड़ कर जाते हैं। Koo App A Life Saving Act! Mrs. Bharti Tiwari (Reservation Supervisor) & RPF Personnel went beyond the call of duty to save life of a passenger who fell on the platform while attempting to board a moving train at Mumbai Central Railway Station. Do not board/alight a moving train. View attached media content - Ministry of Railways (@RailMinIndia) 26 Apr 2022 हालांकि, अब इन आदतों को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय हमारी जान को अनमोल मानते हुए हमारी आँखें खोलने का भरसक प्रयास कर रहा है। स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से रेलवे ने एक के बाद एक तीन दिल दहला देने वाले वीडियोज़ शेयर किए हैं। इनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यदि इन्हें बचाने वाले मसीहा सही समय पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं होता, तो शायद तीनों ही लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते या फिर उनके साथ कुछ भी हो सकता था। Koo App Humane act by a lady RPF constable saves a passenger’s life! Ms. A. Mathuri, an on-duty RPF constable at Egmore, Chennai swiftly reacted on noticing a passenger falling from a moving train & pulled him back to safety. Life is precious! Never board/alight from moving trains! View attached media content - Ministry of Railways (@RailMinIndia) 26 Apr 2022 पहले वीडियो में Koo करते हुए रेलवे ने कहा है:- 'जीवन बचाने वाला कृत्य ! श्रीमती भारती तिवारी (आरक्षण पर्यवेक्षक) और आरपीएफ कार्मिक ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय प्लेटफॉर्म पर गिरे एक यात्री की जान बचाई।' एगमोर, चेन्नई में एक ऑन-ड्यूटी आरपीएफ कॉन्स्टेबल सुश्री ए. माथुरी ने एक यात्री को चलती ट्रेन से गिरते हुए देखकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और उसे सुरक्षित वापस खींच लिया। Koo App यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास ना करें, यह जानलेवा हो सकता है। View attached media content - Ministry of Railways (@RailMinIndia) 25 Apr 2022 अगली बार जब भी चलती ट्रेन में चढ़ें या उतरें, तेज गाड़ी चलाएँ, किसी जगह पर खतरे के निशान से आगे जाएँ या फिर इस तरह का कोई भी काम करने का मन करे, तो एक बार यह जरूर सोच लीजिएगा कि आपके बाद आपके परिवार और अपनों का क्या होगा?? दिल्ली के कई इलाकों में चला बुलडोज़र, हटाया गया अतिक्रमण, अब लिस्ट में ये एरिया जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में नहीं करने दिया गया प्रवेश, भगवा वस्त्र और हाथ में ब्रह्मदंड थे कारण पहली बार FIR होने पर भी लग सकता है यूपी गैंगस्टर एक्ट, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश