भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, चलाने जा रहा है गरीब रथ सहित ये स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की धीमी होती गति के साथ-साथ भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को अनलॉक करना आरम्भ कर दिया है। रेलवे इसी प्रक्रिया में अगले एक सप्ताह में कुछ नई स्पेशल ट्रेनें आरम्भ करने जा रहा है। रेलवे ने 6 जुलाई से अजमेर-चंडीगढ़ गरीथ रथ स्पेशल ट्रेन फिर से आरम्भ करने का निर्णय किया है। अजमेर चंडीगढ़ गरीथ रथ स्पेशल (09683) 6 जुलाई से अजमेर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को शाम 5.55 पर रवाना होगी, जो अगले दिन प्रातः 6.35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वही इसी प्रकार 7 जुलाई से चंडीगढ़ अजमेर गरीथ रथ स्पेशल (09684) प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को शाम 7.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन प्रातः 8.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। दूसरी तरफ डीआरएम बीकानेर ने ट्वीट कर कहा कि 5 जुलाई से श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर स्पेशल आरम्भ होने जा रही है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार दोपहर 13.25 बजे रवाना होगी तथा बुधवार को 22.10 बजे तिरुचिरापल्ली पहुंचेगी। 

वहीं, तिरुचिरापल्ली- श्रीगंगानगर हमसफर 9 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार प्रातः 04.45 पर चलेगी। यह रविवार को दोपहर 12.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर खबर दी कि 12 जुलाई से न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा, एवं गुवाहाटी से जोरहाट के बीच ट्रेनें आरम्भ की जा रही हैं। ये ट्रेनें 6 दिन चलेंगी। इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे लोगों की सुविधा के लिए आनंद विहार तथा मुजफ्फरपुर के बीच 7 जुलाई से एक सप्ताहिक गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।

बिल बकाया मामले में फंसे नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान, बोले- लोगों को मिले 300...

गिलोय पहुंचा सकता है आपके शरीर को भारी नुकसान, अध्ययन में हुआ ये बड़ा खुलासा

तलाक के ऐलान के बाद एक साथ नजर आए आमिर खान-किरण राव

Related News