नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कई बार विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर देता है तो कई बार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन भी किया जाता है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को पहले से देता है। इसी कड़ी में परिचालन वजहों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल पर 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इन ट्रेनों को कया गया रद्द:- उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा 27 जून, 28 जून, चार व पांच जुलाई (4 ट्रिप) कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, और नौ जुलाई (04 ट्रिप) कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल 25 जून, 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, नौ जुलाई (पांच ट्रिप) कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेल 28 जून, तीन जुलाई, पांच जुलाई, 10 जुलाई व 12 जुलाई (पांच ट्रिप) कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 15624 कामख्या-भगत की कोठी रेल 24 जून को (एक ट्रिप) कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामख्या रेल 28 जून (एक ट्रिप) कैंसिल रहेगी। इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन:- उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेलखंड पर दोहरीकरण काम के चलते पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। बेटे से छुपकर 53 वर्षीय मां ने किया ऐसा काम, जिसने सुना वो रह गया दंग '4 साल क्या, 4 दिन के लिए भी सेना में जाने को तैयार हैं..', युवाओं में 'अग्निपथ' को लेकर जबरदस्त उत्साह 'अग्निपथ योजना' के विरोध में बंद हुआ था इंटरनेट, अब कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम