कोरोना महामारी में लोगों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का निर्णय किया है। रेलवे द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। इन ट्रेनों के बढ़े फेरे:- ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों में प्रस्तावित बढ़ाए गए फेरों की बुकिंग 6 मई 2021 से आरम्भ होगी। जबकि कई गाड़ियों में यात्रा के लिए टिकट 7 और 8 मई से बुक कर सकते हैं। यात्री रिजर्वेशन सेंटर्स तथा IRCTC के पोर्टल के माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों की मांग पर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से हावड़ा विशेष किराये पर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के एक फेरे को परिचालित करने का भी फैसला लिया है। ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग आज मतलब 5 मई 2021 से आरम्भ है। ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, रद्द किया यह कानून झोलाछाप डॉक्टर ने खतरे में डाली लोगों की जान, खेतों में इस तरह कर रहे इलाज कोरोना वैक्सीन लेने से पहले बिल्कुल न खाएं ये चीज़ें, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा