ऐतिहासिक गिरावट डॉलर के मुकाबले और गिरा रुपया

नई दिल्ली : गुरुवार को रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है. आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 43 पैसे की गिरावट आई. रुपया डॉलर के मुकाबले गुरुवार को 70.32 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुका है. आज बाज़ार में रूपया 9.12 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आंशिक रूप से 43 पैसे घटकर 70.32 हो गया. वहीं बुधवार को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण बाजार बंद था. इससे पहले रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार चला गया था.

किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा होंगे एक ऐसे पहुंचेगा किसान को फायदा

इसकी मुख्य वजह तुर्की मुद्रा को लेकर बनी चिंताएं हैं. बता दें कि अमेरिकी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद से तुर्की की करेंसी लीरा अब तक 40 फीसदी तक गिर चुकी है. इसके साथ ही वैश्विक संकट कि भी आशंका तेज हो चुकी है. भारतीय विशेषज्ञों ने पहले ही रुपये में आने वाली गिरावट के बारे में आशंका जताई थी. जानकारी के मुताबिक रुपया अभी और गिर सकता है. विशेषज्ञों ने कहा है  "सितंबर तिमाही की बात करे तो रुपया 72 का स्तर भी छू सकता है."

सेबी तय करेगा शेयर में निवेश करने की सीमा, जानें क्या पड़ेगा असर

रुपये मेें गिरावट के प्रमुख कारण. मानसून का औसत रहना भी रुपये के लिए ख़तरा बन रहा है.  डॉलर लगातार मजबूती बनाए रखा है जो कि रुपये के लिए नकारात्मक है. क्रूड आयल भी इसकी वजह बन सकता है.   ख़बरें और भी...

भारतीय रूपये में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

अब घरों तक गैस पहुंचाने का काम करेगी इंडियन ऑयल

बाज़ार में आई गिरावट...

 

 

Related News