वायरल हुआ वीडियो, पंजाबी में गीत गाकर जवान ने बताई परेशानी

नई दिल्ली। भारत सेना, अर्द्धसैनिक बलों, सशस्त्र जवानों द्वारा अधिकारियों द्वारा शोषित किए जाने और कठिन परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर वीडियो वायरल करने का सिलसिला जारी है। सीआईएसएफ के वीडियो के बाद अब एक और जवान का वीडियो सामने आया है। इस जवान ने पंजाबी में गीत गाते हुए अपनी परेशानी सामने रखी है।

वीडियो में जवान बता रहा है कि उसे 10 माह का समय बीत गया है लेकिन उसे एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिली है। उसके आंसू सूख चुके हैं। उक्त वीडियो में सिख जवान अपनी पलटन के जवानों के साथ दिखाई दे रहा है। जवान का कहना है कि जवानों को जो भोजन दिया जाता है वह होटल में मिलने वाले भोजन से काफी अलग होता है।

गीत गाते हुए वह इस भोजन की गुणवत्ता के बारे में बताता है। सिख जवान द्वारा कहा गया है कि उसे छुट्टी तक नहीं मिली है। हालात ये है कि उसकी पत्नी को शादीशुदा होने का अहसास तक नहीं होता है। इस वीडियो को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है कि वीडियो किसने जारी किया है।

BSF के बाद CRPF जवान ने अपलोड किया दर्दभरा विडियो, PM मोदी से की अपील

तेजबहादुर और जीत सिंह के विडियो के बाद अब आई तीसरी शिकायत, गृहमंत्री को भेजा 9 पन्नो का शिकायत पत्र

नम आंखों से दी शहीद को विदाई

Related News