जयपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई की एक महिला एजेन्ट के हनीट्रेप में फंसने के बाद सोशल साइट्स पर सीमा पार गोपनीय सूचनाएं पहुंचने के आरोप में चार जनवरी को हिरासत में ले लिया है. भारतीय सेना के जवान सोमबीर को शनिवार को जयपुर की सेशन अदालत में पेश कर 18 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है. शिकायत लेकर थाने गए किन्नरों को पुलिस ने कहा- 'आपस में सुलझा लो' और फिर... उल्लेखनीय है कि सोमबीर को शुक्रवार सुबह सेना द्वारा इंटेलीजेंस पुलिस को सौंपने के बाद आरोपित जवान को गहन पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम जयपुर ले जाया गया है. गत काफी वक़्त से सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों व सीमा पार गोपनीय सूचनाएं पहुंचने की सूचना मिलने पर राज्य की विशेष शाखा व आर्मी इंटेलीजेंस के अफसरों द्वारा अहमदनगर से निगरानी रखी जा रही थी. बहु को अकेला पाकर ससुर ने पीछे से दबोच लिया और बनाने लगा संबंध, आ गई पत्न और... ख़ुफ़िया विभाग को जानकारी मिली थी कि 2016 में सेना में भर्ती हुआ भारतीय जवान सोमबीर निरन्तर दुश्मन देश की महिला एजेन्ट के हनीट्रेप में फंसकर फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से सेना की गोपनीय जानकारी सीमा पार भेज रहा था. जवान सोमबीर अपने प्रशिक्षण काल में उस महिला एजेन्ट के संपर्क में आ गया था. अहमदनगर और बाद में जैसलमेर तैनाती के दौरान महिला ने उसे अपने जाल में फंसा कर उसे सेना की कई गोपनीय जानकारी प्राप्त की थी. खबरें और भी:- 3 साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाकर बबुल के पेड़ में फेंक गए दरिंदे.. दूधवाले ने पहले महिला को पिलाया नशीला दूध और उठा ले गया कमरे में... कमरे में माँ बना रही थी गैर मर्द के साथ संबंध, देखते ही गुस्से से लाल हुआ बेटा और...