भारतीय सैन्य अधिकारी ने विकसित किया अभेद्य जैकेट, स्नाइपर राइफल की गोली हो जाएगी फेल

एक ऐसा बुलेट प्रूफ जैकेट हाल ही में सेना के एक अधिकारी ने विकसित किया है, जो जवानों के पूरे शरीर को स्नाइपर राइफल की गोलियों से सुरक्षा प्रदान करेगी. अधिकारी ने इस अभेद्य जैकेट को 'सर्वत्र' नाम दिया है. पाकिस्तान की सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए यह जैकेट बहुत ही उपयोगी साबित होगी, जहां आए दिन दुश्मन देश की तरफ से स्नाइपर राइफल से फायरिंग की जाती है.

आर्थिक सुस्ती पर IMF ने भारत को चेताया, कहा- जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने की जरुरत

अपने बयान में सेना के मेजर अनूप मिश्र ने एएनआइ से कहा, 'हमने लेवल चार बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित किया है, इसे पुणे स्थित कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में तैयार किया गया और इससे स्नाइपर राइफल की गोलियों से पूरे शरीर की सुरक्षा की जा सकती है.'

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पड़ोसी देश को लेकर चेताया, कहा- सीमापर आतंकवाद ने प्रतिभाशाली युवाओं...

सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार में मेजर मिश्र को आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया.यह पूछे जाने पर कि उन्हें यह जैकेट विकसित करने का ख्याल कैसे आया मेजर मिश्र ने बताया कि नियंत्रण रेखा और कश्मीर घाटी में स्नाइपर राइफल से ही हमले होते हैं. इसी को देखते हुए जवानों के पूरे शरीर की सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत महसूस की गई. उन्होंने बताया कि सेना ने इस जैकेट की परीक्षण कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि सेना जल्द ही इस जैकेट के उत्पादन के लिए टेंडर जारी करेगी.

झारखंड में सत्ता गंवाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, हो सकते हैं अहम फैसले

केंद्रीय कैबिनेट ने बैठ की शुरू, एक और ताकतवर बिल ला सकती है भाजपा

पुडुचेरी: दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने से रोका, हिजाब पहनी छात्रा ने दिया बड़ा बयान

 

Related News