परमाणु हमला होने पर इस वर्दी में सुरक्षित रहेंगे भारतीय सैनिक

नईदिल्ली। भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सेना के तीनों अंगों को आधुनिक बनाया जा रहा है। जहां वायु सेना के लिए राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा अपने स्तर पर चल रहा है वहीं सेना के लिए नई इन्सास राईफलें लाने की कवायदें की गई हैं। तो दूसरी ओर नौसेना के लिए आधुनिक युद्धपोत उसकी शक्ति बन गए हैं। अब मीडिया में यह बात सामने आई है कि सैनिक अपनी नई वर्दी में नज़र आऐंगे।

विशेषतौर पर सैनिकों के लिए एनबीसी सूट एमके - वी तैयार किया गया है। दरअसल यह सूट सैनिकों को किसी भी तरह के परमाणु, कैमिकल, बायोलाॅजिकल हमले से बचाता है। इस सूट को रक्षा एवं विकास अनुसंधान संगठन ने तैयार किया है। हालांकि यह वजन में करीब ढाई किलोग्राम है

लेकिन इसे काफी हल्का बनाया गया है। इसमें एक्टिवेटेड कार्बन स्फेयर सूट सैनिकों की रक्षा करता है। इस सूट में जवान 48 घंटे तक सुरक्षित रह सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक प्रदर्शनकारी की मौत

Indian Army में सोल्जर एवं क्लर्क के बहुत से पदों पर भर्ती

Related News