यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत, बढ़ा खतरा

नई दिल्ली: यूक्रेन के खारकीव में फायरिंग में एक भारतीय विद्यार्थी की जान चली गई है. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी खबर दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज प्रातः खारकीव में फायरिंग में एक भारतीय विद्यार्थी की मौत हो गई. मंत्रालय उनके परिवार के कांटेक्ट में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.''

साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश सचिव रूस एवं यूक्रेन के राजदूतों को भारतीय लोगों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की हमारी मांग को दोहराने के लिए बुला रहे हैं, भारतीय अभी भी खारकीव एवं अन्य संघर्ष इलाकों में शहरों में उपस्थित हैं. इसी प्रकार की कार्रवाई रूस एवं यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है.''

वही इससे पहले खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव के अनुसार, रूस ने खारकीव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत पर मंगलवार को फायरिंग की. सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस फायरिंग में कितने लोग हताहत हुए हैं. इससे पहले, उन्होंने बताया कि सोमवार को खारकीव में हुई फायरिंग में कम से कम 11 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य व्यक्ति चोटिल हुए थे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना 14 लाख की आबादी वाले इस शहर में आगे बढ़ने की रूस के प्रयासों को बाधित करने का प्रयास कर रही है.

'संकट में भारतीय'! इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा- 'हर हाल में आज ही छोड़ दें कीव'

'Elon Musk' ने जीता लोगों का दिल, सैटेलाइट से कर रहे हैं यूक्रेन की मदद

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए बुडापेस्ट पहुंचे हरदीप सिंह पुरी

 

Related News