साऊथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है, चयन समिति ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलु मैदान पर खेलें जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.

विराट कोहली के नेतृत्‍व में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा हुई है. भारतीय टीम में दो स्पिनर, दो विकेटकीपर, सात बल्‍लेबाज, पांच तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर खिलाडी होगा. इस दौरे के लिए पार्थिव पटेल को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चयनित किया गया है. जसप्रीत बुमराह को भी चयनित किया गया है. 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा. 

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम  विराट कोहली (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह,  मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रो‍हित शर्मा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, पार्थिव पटेल, ऋदि्धमान साहा और हार्दिक पांड्या.

मैं असफलता से नहीं डरता- युवराज सिंह

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

गांगुली के मुश्किल दौर में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बढ़ाया था हौसला

 

Related News