आईपीएल-10 ख़त्म भी नहीं हुआ और भारत अगली ट्राफी के लिए तैयार होने लगा है. लेकिन अभी तक भारत की टीम में कौन कौन होगा इसकी घोषणा नहीं हो पायी है. जिसका जबाब माँगा गया तो उसमे कही न कही आईपीएल भी जिम्मेदार बताया गया. जी हाँ हम बात कर रहे है इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जून से शुरू होने जा रही आठ देशों की चैंपियंस ट्राफी की, जिसके लिए भारत के अलावा सभी सात देशो की टीमों के खिलाडियों की लिस्ट दे दी गयी है. लेकिन अभी तक भारत की टीम का कोई पता नहीं है. इस लेट लतीफी की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) को बताते हुए कहा है कि जल्द ही भारतीय बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य संचालन अधिकारी राहुल जौहरी ICC की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही अभी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी IPL में व्यस्त है तो वे भी टीम के चयन में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन जल्द ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी. आज KKR देगी RPS को उनके घरेलु मैदान पर कड़ी टक्कर सचिन से आगे निकल जाएंगे कोहली : यूनिस खान अनिल कुंबले के टैग पर सागरिका बोली मै दो बच्चे की मां हूँ चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर शंका OMG ! अनुष्का के कहने पर विराट ने बढ़ाई है दाढ़ी