श्रीलंका के साथ मैच के लिए तैयार हुई खास पिच, इन तीन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

16 नवम्बर से भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. वही दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को भी ध्यान में रखते हुए टीम की सफलता के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के प्रमुख 3 गेंदबाजों को उतार सकता है. सुनने में आया है कि भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसे तीनो टेस्ट मैच चाहता है जहां घास न हो और मैदान कठोर और उछाल वाला हो. इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सोमवार को ईडन गार्डन के मैदान कर्मियों ने मैदान से घास को हटा दिया है.

बता दे भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपने 3 प्रमुख गेंदबाजों को उतारेगी. इनमें मुहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ के कोटे को भुवनेश्वर कुमार या इशांत शर्मा में से कोई पूरा कर सकता है. ईशान ने इस सत्र में दिल्ली के 3 रणजी मैचों में वाकई में शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी कठोर विकेटों पर शानदार और उपयोगी साबित हुई थी. इस तरह ही भुवनेश्वर भी सुबह और चाय के बाद के सत्रों में उपयोगी हो सकते है. टीम में स्पिनर गेंदबाजों में आश्विन और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है. कोहली विशेष प्रकार की लाल व पीली गेंद पर थ्रोडाउन पर रिवर्स स्विंग का सामना किया. यह गेंद खासतौर से इसलिए तैयार की गई हैं ताकि बल्लेबाज रिवर्स स्विंग का अभ्यास कर सकें. इस गेंद का एक हिस्सा पीले रंग का और दूसरा लाल रंग का होता है. थ्रोडाउन विशेषज्ञ ने इस गेंद को 16 से 18 गज से तेज गेंदबाजी पर रिवर्स कराने की कोशिश की.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

इस तरह आपने कभी किसी को OUT होते नहीं देखा होगा, युवराज ने शेयर किया वीडियो

फ्लाइट में फैंस से बचने के लिए धोनी ने निकाला ये नया तरीका

सहवाग ने किया बड़ा खुलासा कहा- 'विराट चाहते थे मै कोच बनूं'

 

Related News