भारतीय टीम आज सेंचुरियन के मैदान पर

दिल्ली: टीम इंडिया आज अपने लक्की मैदान पर उतरेगी. बात की जा रही है सेंचुरियन के मैदान की जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है टीम इंडिया लय में है और ऐसे में वो आज सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से उतरेगी .    आइये डालते है एक नज़र इस दौरे पर  टीम इंडिया के आंकड़ों  पर. सेंचुरियन के मैदान पर मौजूदा दौरे के वनडे सीरीज का आखिरी मैच 8 विकेट से जीता था. साथ ही इस मैदान पर अन्य खिलाडियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है.वनडे सीरीज पर इंडिया ने (5-1) से कब्ज़ा किया. हालांकि टीम इंडिया सेंचुरियन के मैदान पर पहली बार टी-20 मुकाबला खेलेगी. इस दौरे पर सब कुछ टीम इंडिया के हिसाब से ही हुआ है.  बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज सब  फॉर्म में है.ज्ञात हो कि कप्तान विराट कोहली का सितारा भी बुलंदियों पर है. अफ्रीका दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट मैच में 286 रन बनाए, 6 वनडे मुकाबलों में 558 और पहले टी-20 मैच में 26 रन की पारी खेली है.  इस दौरे पर अब तक कोहली कुल 870 रन बना चुके हैं.

टीमें इस प्रकार हो सकती है. भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बहार्डियन, जूनियर डाला, रेजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटरसन, एरॉन फांगिसो, एंडिल फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स

19 साल के इस खिलाड़ी ने बनाया अटूट 'रिकॉर्ड'

आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा

जानिए, गंभीर के बाद अब किसके हाथों में होगी KKR की कमान ?

 

Related News