भारतीय खिलाड़ी सभी खेलों में अपना परचम लहरा रहे है, भारतीय महिला मुक्केबाजों ने बाल्कान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठ पदकों पर कब्जा जमाया है. यह प्रतियोगिता सोफिया में हो रही है, जिसमे भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उल्लेखनीय है कि भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने सोफिया में आयोजित बाल्कान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठ पदकों पर कब्जा जमाया है, जिसमे चार स्वर्ण पदक शामिल हैं. नीतु ने 48 किलोग्राम वर्ग में बुल्गारिया की एमी-मारी टोडोरोवा को 5-0 से, शशि ने 57 किलोग्राम वर्ग में इटली की गियोरडाना सोरेंतीनो को मात देकर स्वर्ण जीता. 54 किलोग्राम वर्ग में साक्षी ने बियानकामारिया तेसारी को मात देकर स्वर्ण जीता, वहीं 81 प्लस किलोग्राम वर्ग में नेहा यादव ने हंगरी की आंद्रिएने जुहाज को हराकर स्वर्ण पर जीता. 64 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अंकुशिता ने रजत पदक जीता, 51 किलोग्राम वर्ग में जॉय कुमारी, 81 प्लस किलोग्राम वर्ग में अनुपमा और 75 किलोग्राम वर्ग में सपना को कांस्य पदक जीता. बता दे कि इस टूर्नामेंट में भारत की 10 शीर्ष स्तरीय मुक्केबाजों ने 49 स्पर्धाओं में हिस्सा लिया. भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक विजेता मुक्केबाजों को बधाई देते हुए कहा, "एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने के लिए मैं भारतीय खिलाड़ियों का शुक्रगुजार हूं. इससे पता चलता है कि हम एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए सही रास्ते पर हैं. इसका आयोजन अगले माह 19 से 26 नवम्बर तक गुवाहाटी में होगा." बाल्कान अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 13 देशो की खिलाड़ियों ने भाग लिया था. रणजी ट्रॉफी - आज होगा झारखण्ड और हरियाणा का मुकाबला सचिन तेंदुलकर ने की विराट की जमकर तारीफ मोहम्मद सिराज ने दिया कोच को श्रेय