जर्मनी में एक भारतीय महिला के साथ अभ्रद घटना का मामला सामने आया है. भारतीय मूल की इस महिला ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगते हुए बताया है की जब वह फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे के बाहर अपने बच्चे को स्तनपान करवा रही थी. तब इस बात की सच्चाई जानने के लिए पुलिस अधिकारियों ने उससे अपने स्तनों को निचोड़कर दिखाने को कहा. गायत्री बोस नाम की ये महिला सिंगापुर में एक कंपनी में मेनेजर के पद पर पदस्त है. उसका दो बच्चे है एक तीन साल का और एक 7 महीने का. दरअसल हुआ यु की गायत्री पेरिस के लिए फ्लाइट ले रही थी. तब ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके सामान से एक एक ब्रेस्ट पंप निकल. जिसका इस्तेमाल वह अपनी बच्ची को स्तनपान करवाने के लिए करती थी. इस दौरान उनकी बच्ची गायत्री के साथ थी. वह अकेले ही सफर कर रही थी. इस सब के बाद एक महिला पुलिस अधिकारी ने गायत्री को कमरे में ले जाकर अपने स्तन खोल कर दिखाने के साथ ही निचोड़ने के लिए कहा, ताकि वह देख सके की गायत्री के स्तन से दूध आ रहा है या नहीं. हालाँकि उन्हें बाद में उड़न भरने की अनुमति दे दी गयी. अब गायत्री क़ानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है. Video : ये है आज की मॉडर्न चुड़ैल, जो खून नहीं पीती Photos : ये है रूस की सबसे खूबसूरत महिला, इंटरनेट पर मचा रही है धमाल Video : अगर आप भी स्मार्ट मॉडल की आईडी बनाकर लड़कियों से चैट करते है तो आप ये है Photos : ये है दुबई के सबसे रईस शेख, करोड़ो-अरबो की सम्पति कर चुके है दान