भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को दी 5-0 से करारी शिकस्त

मलेशिया : भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोलों की बारिश करते हुए यहां जारी पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में शनिवार को मलेशिया 5-0 से शिकस्त दी।भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में भी मेजबान मलेशिया को 3-0 से हराया था और अब उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

आत्मविश्वास के साथ जाएंगे मलेशिया : सविता

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के लिए दूसरे मैच में नवजोत ने 12वें, वंदना कटारिया ने 20वें, नवनीत ने 29वें, लालरेमसियामी ने 54वें और निक्की ने 55वें मिनट में गोल किया। भारत ने पहले क्वार्टर में नवजोत के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उसने दूसरे क्वार्टर में भी वंदना कटारिया के 20वें और नवनीत के 29वें मिनट में किए गए गोल की मदद से हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 कर दिया।

सुल्तान अजलान शाह कप : फाइनल मुकाबले में भारत को मिली दक्षिण कोरिया से हार

जानकारी के मुताबिक इसके बाद तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा जबकि चौथे और अंतिम क्वार्टर में लालरेमसियामी के 54वें और निक्की के 55वें मिनट में गोल किए गोल के सहारे स्कोर 5-0 कर एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दें पिछले कई दिनों भारतीय महिला हॉकी टीम अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रख रही है.  

अजलान शाह कप : भारत ने दी पोलैंड को 10-0 से करारी शिकस्त

सुल्तान अजलान शाह कप : अपने तीसरे मुकाबले में आज मलेशिया से भिड़ेगी भारत

सुल्तान अजलान शाह कप : भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला ड्रॉ मुकाबला

Related News