युनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग की तरफ से विश्व रैंकिंग लिस्ट जारी हो गई है.ऐसा पहली बार हुआ है की विश्व रैंकिंग लिस्ट में भारत के छह पहलवान शामिल हैं.नववर्ष पर जारी लिस्ट में भारत के दीपक पूनिया को नंबर एक रैंकिंग मिली है और बजरंग पूनिया और राहुल अवारे के अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट नंबर दो की रैंकिंग पर है.इसके अलावा सीमा व मंजू तीसरे स्थान पर जगह बनाई हैं. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में 86 किग्रा में रजत पदक जीतने वाले दीपक रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक पायदान पर काबिज हुए हैं.अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दीपक ने विश्व रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है.पूनिया ने 2019 में जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और सीनियर में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वहीं, 65 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.बजरंग का विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबला विवादित रहा था जिसको लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ ने विरोध दर्ज कराया था और यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने माना था कि निर्णय देने में चूक हुई है. युनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग लिस्ट में चार महिला पहलवान भी शामिल हैं.50 किग्रा में सीमा को तीसरा स्थान मिला है और 53 किग्रा में विनेश फोगाट को दूसरा स्थान मिला है.विश्व रैंकिंग में विनेश फोगाट पहली बार सर्वश्रेष्ठ रैंकिग पर पहुंची हैं टीम इंडिया से भिड़ने के लिए श्रीलंका ने घोषित की टीम, 17 महीने बाद खेमे में वापस लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी हेलमेट ना पहनने की वजह से जान गँवा बैठा था ये भारतीय क्रिकेटर, आज ही के दिन हुआ था जन्म पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने किया खुलासा, बोले- 'इस साल मैं अपनी गलतियों...'