अक्सर बच्चे अपने माता-पिता की बात न सुनकर खुद को ज्यादा बड़ा समझने लगते है, लेकिन बाद में सही वो ही लगता है जो पेरेंट्स कहते या समझाते है. लेकिन ऐसा जरुरी नहीं कि हर बार पेरेंट्स सही हो कई बार वो भी गलत हो सकते है. फिर चाहे वो बच्चो के नाम रखने का ही उदाहरण ले लो. कई बार माता-पिता बचपन में बच्चो के ऐसे फनी या फूहड़ नाम रख देते है, जिससे बड़े होकर बच्चो को अपने नाम पर ही शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. पेरेंट्स तो प्यार से अपने बच्चो का निक नेम या ओरिजिनल नेम रख देते है, लेकिन बेचारे बच्चो को बाद में अपने नाम का खूब मजाक उड़ते हुए देखना पड़ता है. आप खुद सोचिये बेचारे उस इंसान को दिनभर कितनी बेइज्जती सहनी पड़ती होगी जिसका नाम ही फनी हो. और सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पुश्तों से चले आ रहे फनी सरनेम पर भी उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है. बचपन में तो कुछ पेरेंट्स बच्चो के नाम रखते वक्त जरा भी नहीं सोचते या मेहनत करते है और रख देते है कुछ भी फूहड़ नाम. जिसके बाद बेचारे बच्चे को सभी को अपना नाम बताने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. और नाम बताते ही बस उनका मजाक बनना शुरू हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फनी नेम बता रहे है जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जो हुई श्मशान में इसलिए कुत्ते चाटने लगते है अपना मुँह.. लड़की को गलत तरह से छूने के बाद करने लगा Masturbate