गोल्ड कोस्ट: भारत ने 'राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप' में 3 गोल्ड सहित जीते 10 पदक

नई दिल्ली- ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप चल रही है. इस प्रतियोगिता में भारत ने तीन गोल्ड मेडल सहित कुल दस पदक अपने नाम कर लिए है. भारतीयों ने बुधवार (6 सितंबर) को पदको की शुरुआत कान्स पदक से की और कुल दस मेडल जीत लिए. भारत के लिए मंगलवार का दिन पदको की दृष्टि से शानदार रहा.

मंगलवार को सीनियर महिला वर्ग के 58 किग्रा भर वर्ग में भारत की सरस्वती राउत ने कांस्य पदक जीता उन्होंने 179 किग्रा (82 किग्रा और 97 किग्रा) वजन उठाया, जबकि एर्रा दीक्षिता ने 58 किग्रा जूनियर महिला वर्ग में 167 किग्रा (73 किग्रा और 94 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वंदना गुप्ता ने फिर सीनियर महिला 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया. पी उमेश्वरी ने युवा लड़कियों और जूनियर महिला 63 किग्रा दोनों वर्गों में रजत पदक जीते. भारत के मुथुपंडी राजा ने 62 किग्रा भार वर्ग में कुल 260 किग्रा (स्नैच में 110 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 150 किग्रा से ज्यादा) वजन उठाया. और पुरूष वर्ग के 62 किग्रा जूनियर भार में रजत पदक अपने नाम किया.

सबसे शानदार प्रदर्शन दीपक लाठेर ने किया दीपक ने 69 किग्रा युवा वर्ग और युवा जूनियर पुरूष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता उन्होंने कुल 95 किग्रा (138 और 157 किग्रा) वजन उठाया.

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाये सबसे तेज 15000 रन

श्रीलंका मैच के लिए गए भारतीय क्रिकेटर की डूबने से मौत, जानें कैसे?

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत

मिताली राज अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News