भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बड़ा बयान दिया है. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन पूरी टीम महज 187 रन पर ही सिमट गई. हालांकि पुजारा का मानना है कि टीम का ये स्कोर 300 रन के बराबर हैं. जहां एक तरफ पहले दिन जोहान्सबर्ग की पिच पर भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे वहीं टीम इंडिया की वॉल कहे जाने वाले पुजारा ने 50 रन की पारी खेली. दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में पुजारा ने कहा कि, 'ये 187 रन , 300 रनों के बराबर हैं. यह उतना ही अच्छा स्कोर है जैसा सामान्य पिच पर 300 रन बनाना. मैंने अभी तक जितनी मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है, निश्चित रूप से यह उनमें से एक थी. केप टाउन में पहले टेस्ट में मिली पिच की तुलना में यह काफी कठिन थी.' पुजारा ने कहा, 'पूर्ण रूप से हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. बोर्ड पर बने रन काफी हैं और हम उन्हें आउट कर सकते हैं. यह काफी अलग थी और पिच शुरू में धीमी थी, लेकिन इसमें काफी उछाल था.' भारतीय गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए पुजारा ने कहा कि, 'हमारे गेंदबाज गुडलेंथ गेंदबाजी करने के आदी हो गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वे गुरुवार को अपना काम करेंगे. इस विकेट पर ज्यादा देर टिकना काफी मुश्किल है.' क्रिकेट अपडेट : भुवी का शानदार स्पेल सा.अफ्रीका 129/6 टीम इंडिया की नई दिवार चेतेश्वर पुजारा का आज जन्मदिन जोहानसबर्ग टेस्ट : भारत 187, SA - 81/3