गुजरात के बालासिनोर में देश का पहला अनोखा पार्क बनकर तैयार हो चुका है और यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और देश का पहला डायनासोर म्यूजियम पार्क भी है, जिसे जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जाएगा और यह पार्क 121 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है. दोस्तों, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 36 साल पहले यानी साल 1983 में इसी जगह पर डायनासोर के जीवाश्म पाये गये थे और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, यहां डायनासोर के 10 हजार अंडों के अवशेष भी मिले थे. वहीं इसके बाद में साल 2003 में इस जगह पर खुदाई के दौरान डायनासोर की कई नयी प्रजातियां मिली थीं और यहां नर्मदा नदी के किनारे डायनासोर के कंकाल, मसलन उनके मस्तिष्क, कमर, पैर और पूंछ की हड्डियां आदि भी मौजूद थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यहां बालासिनोर से 11 किलोमीटर दूर रैयोली गांव हमेशा से विशेषज्ञों के शोध का केंद्र रहा है और आज के समय में इस जगह को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायनासोर जीवाश्म स्थल भी माना जाता है. वहीं डायनासोर के विशेषज्ञों की माने तो लगभग 6.5 करोड़ साल पहले यहां डायनासोर की लगभत सात प्रजातियां रहती थीं. बताया जा रहा है कि इस म्यूजियम में देश-दुनिया में मिले तमाम तरह के डायनासोर के अवशेषों को थिएटर में थ्रीडी फिल्म के जरिये दिखाया जाना है और साथ ही यहां आने वाले लोगों को डायनासोर के बारे में लोगों को हर जानकारी दी जाएगी. सहकर्मियों ने बर्बाद कर दी इस शख्स की जिंदगी, उकसाने पर कर डाला शर्मनाक काम लाखों की बाइक और कार जीत लें गए कबूतर, जानिए पूरा मामला ? नन्ही उम्र में छोड़ दी थी पढ़ाई, अब भाई-बहन ने 80 साल बाद किया ऐसा कारनामा दिशा पटानी भी हुईं फेल, जब सोशल मीडिया पर 'स्लो मोशन' में झूमीं यह लड़की