एक बेहतर बाइक लवर हमेशा अपनी बाइक के साथ कुछ ना कुछ नया करने की चाह रखता है. इसी चाहत में लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते है. जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. कुछ ऐसा ही किया है राजकोट के रहने वाले रिद्येश व्यास ने, उन्होंने भारत की पहली हैंडमेड 1000cc चॉपर बाइक का निर्माण किया है. 9 फ़ीट लंबी इस बाइक में 4 सिलिंडर इंजन है, जो इस ख़ास बाइक को 170 Kph की टॉप स्पीड देते है. इस बेहतरीन बाइक को बनाने के लिए रिद्येश को 8 साल का समय लगा है. उनके लिए इसे बना पाना आसान नहीं था. इस ख़ास बाइक को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में जगह दी गयी है. 400 किलो वजनी इस बाइक को बनाने में 8 लाख रूपए का खर्च आया है. हम आपके लिए इस ख़ास बाइक से जुड़ा एक विडियो लेकर आये है. जो की इंटरनेशनल टीवी चैनल historyTV द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस विडियो में दिखाया गया है की आखिर किन परेशानियों के साथ देश की इस पहली 1000 CC चॉपर हैण्डमेड बाइक को बनाया गया है. ये है दुनिया की सबसे बड़ी मकड़ी, जो कम ही... Video : इस 9 साल की बच्ची में बहुत है दम...