केरल में बना देश का पहला राइफल कोलाज, पुलिस की रचनात्मकता को देश कर रहा सलाम

कोच्ची: केरल पुलिस में सेवा से बाहर हो चुकी सैकड़ों राइफल्स, रिवाल्वर और मैग्जीन को पुलिस अधिकारियों ने अपनी रचनात्मकता से एक तीन आयामी (3डी) स्मारक ‘शौर्य’ का स्वरुप दिया है। यह देश में सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस अफसरों की याद में तैयार किया गया पहला राइफल कोलाज है। 27 जुलाई को राज्य पुलिस हेडक्वार्टर में इस विशेष स्मारक ‘शौर्य’ का लोकार्पण किया गया। यह अपनी तरह का देश का पहला स्मारक है जो सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस अफसरों और जवानों को सम्मान देने के लिए पुलिसवालों द्वारा ही तैयार किया गया है।

नौ मीटर लंबे इस राइफल कोलाज का अनावरण करते हुए केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि ‘पहले हम इन खराब हथियारों को नष्ट करने वाले थे। किन्तु फिर अफसरों ने इससे स्मारक बनाने का सुझाव दिया। हमने उस सुझाव पर अमल किया और आज यह सबके सामने हैं। हमें अपने काबिल अधिकारियों पर गर्व है।’ केरल पुलिस के इस आर्ट को IPS एसोसिएशन ने ‘खाकी को 3डी सैल्यूट’ कहकर प्रशंसा की है।

कोलाज में इन हथियारों का हुआ है इस्तेमाल

1422 सेवा से बाहर हथियारों का  950 राइफल्स का  457 मैग्जीन का भी उपयोग किया गया है 80 मस्कट पिस्टल भी इस्तेमाल हुई  45 रिवाल्वर भी लगाई गईं 

इस महीने से आपकी सैलरी में होगी ज्यादा कटौती, आज से बदल गया ये नियम

राखी पर मोदी सरकार बेच रही सस्ता सोना, 'गोल्ड बांड' के लिए तय हुई ये कीमत

खेल मंत्रालय ने किया चयन समिति का गठन

Related News