भारत का गगनयान: ISRO ने किया पहली टेस्ट फ्लाइट TV-D1 Mission का सफल परिक्षण, देखें Video

नई दिल्ली: भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग सुबह 10 बजे की गई। पहली फ्लाइट टेस्ट के जरिए आसमान में भेजा गया क्रू मॉड्यूल, पैराशूट खुलने के बाद अलग हुआ और फिर धीरे-धीरे समुद्र की ओर बढ़ा। टेस्ट फ्लाइट के जरिए आसमान में भेजा गया क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में लैंड कर गया है।

बंगाल की खाड़ी में इसे रिकवर करने लिए भारतीय नौसेना का जहाज और गोताखोरों की टीम तैनात हैं और इसकी रिकवरी की प्रोसेस जारी है। ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट TV-D1 Mission सफल रही है। इस मिशन का मकसद क्रू एस्केप सिस्टम की जांच करना था।  

 

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2018 को पहले गगनयान मिशन की घोषणा की थी। गगनयान मिशन के लिए डेडलाइन 2022 निर्धारित की गई थी। हालांकि, कोरोना और फिर उसकी वजह से पैदा हुए हालातों के कारण डेडलाइन को आगे बढ़ाना पड़ा। अब ISRO ने एस्ट्रोनोट्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए मिशन की तारीख को 2025 तक कर दिया है। 

Gaganyaan: क्या विमान में आई खराबी ? लॉन्च होने के 5 सेकंड पहले ISRO ने क्यों कहा 'Hold' ?

UAPA मामले में न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और HR हेड अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ी

'2028 तक वैश्विक विकास में 18 फीसद हो जाएगा भारत का योगदान..', IMF ने जताया अनुमान

  

Related News