नई दिल्ली: भारत के कुछ सामान्य ज्ञान के बारे में बात करने जा रहे है, जिसके बारे में सभी देश वासियो को ज्ञान होना चाहिए, नीचे पढ़िए भारत का समय ज्ञान - जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ? (A) 26 जनवरी 1950 (B) 15 अगस्त 1947 (C) 15 अगस्त 1948 (D) अन्य उत्तर - 15 अगस्त 1947 भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ? (A) प्रतिभा पाटील (B) एम. फातिमा बीवी (C) इंदिरा गांधी (D) अन्य उत्तर- इंदिरा गांधी भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ? (A) अब्दुल कलाम (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी उत्तर- डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? (A) हरगोबिंद खुराना (B) मदर टेरेसा (C) अमर्त्य सेन (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर उत्तर- रवीन्द्र नाथ टैगोर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ? (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी (B) फिरोजशाह मेहता (C) बाल गंगाधर तिलक (D) लाला लाजपत राय उत्तर- लाला लाजपत राय प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ? (A) राकेश शर्मा (B) कल्पना चावला (C) सुनीता विलियम्स (D) अन्य उत्तर- राकेश शर्मा दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ? (A) तारा चेरियन (B) विमला देवी (C) रीना कौशल धर्मशक्तु (D) डॉ. अमृता पटेल उत्तर- रीना कौशल धर्मशक्तु भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ? (A) राजा हरिश्चन्द्र (B) किशन कन्हैया (C) पुंडलिक (D) भीष्म प्रतिज्ञा उत्तर- राजा हरिश्चन्द्र भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ? (A) 1934 (B) 1918 (C) 1919 (D) 1913 उत्तर- 1913 भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ? (A) भरत चक्रवर्ती (B) हिन्दुस्तान (C) सिंधु शब्द से (D) अन्य उत्तर- सिंधु शब्द से सफलता के अमूल्य मंत्र 26 जुलाई का इतिहास CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान भाग-2