विदेशी मोटरकार कंपनी फिएट ने भारत के रंजनगांव स्थित अपने प्लांट में एक जीप को बनाया हैं। इस जीप को कंपास नाम दिया गया हैं। इस नए मॉडल के लिए कंपनी ने 1768 करोड़ का निवेश किया है। यह जीप का पहला ऐसा मॉडल है जिसकी असेंबली भारत में होने जा रही है। यह जीप सिर्फ उन्हीं देशों में निर्यात होगी जिसमें राइट हैंड यानि जिस देश में दांयी तरफ से ड्राइविंग होती हैं। खासियत- · वैश्विक स्तर पर बिकने वाली इस गाड़ी में 17 इंजन गियरबॉक्स और ड्राइवट्रेन का कंफीगरेशन शामिल है जिसमें से कुछ का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। · यह पांच सीटर एसयूवी 4398 मिलीमीटर, 1667 मिलीमीटर लंबी और 1819 मिलीमीटर चौड़ी है। · जीप कंपास डीजल व पेट्रोल दोनों ही इंजन विकल्पों में उपलब्‍ध होगी। · इसका पेट्रोल इंजन इंजन 1.4 लीटर मल्टी एयर यूनिट है जो कि 160 एचपी की शक्ति व 250 एनएम का टॉर्क देती है। · जबकि 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन 170 एचपी की शक्ति व 350 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। · ये दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैनुअल व 7 स्पीड ड्यूल ड्राई क्लच तकनीकि (डीडीसीटी) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्‍ध हैं। · अगस्त में किसी भी समय कंपनी इस एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। · उम्मीद की जा रही है कि इस जीप को कंपनी 17 से 24 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च करेगी। हीरो की नई ग्लैमर हुई लॉन्च, जाने क्या हैं खासियत टीवीएस की अपाचे RTR 180 व 160 हुई लॉन्च, जाने कीमत