नई कार खरीदते समय सबसे ज्यादा रिसर्च किया जाता है उसके कलर पर, लेकिन काफी रिसर्च करने के बाद भी इंडिया में सबसे ज्यादा सफ़ेद रंग की कार ही पसंद की जाती है. जी हाँ अभी हाल ही में रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. ड्रम की अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इंडिया के लोग सफ़ेद रंग की कार के पीछे पागल होते है. उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा कलर की कार सफ़ेद ही होती है. इतना ही नहीं हैचबैक से लेकर एसयूवी तक उनकी कारों का कलर सफ़ेद होता है. आपको बताने की जरूरत नहीं है कि वाहन निर्माता ग्राहकों को कई तरह के रंग विकल्प के तौर पर पेशकश करते है. वैसे तो हर मॉडल की कार के 9 से 12 रंगो के शेड होते है. लेकिन जरा रोड पर नज़र दौड़कर देखा जाए तो भारतीयों के पास सफ़ेद कलर की ही कार होती है. इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि भारत में कुल खरीदी जाने वाली 100 कारों में से 46 कारें सफ़ेद रंग की ही होती है इसके बाद 20 प्रतिशत सिल्वर और 11 प्रतिशत ग्रे कलर की होती है. इसके अलावा बाकी कलर जैसे रेड, नारंगी और ब्लेक कलर की कारें केवल 5 प्रतिशत ही खरीदी जाती है. वहीं नीले और भूरे रंग की मांग सिर्फ 2 प्रतिशत ही है. विशेषज्ञों के मुताबिक एक वाहन में रंग सबसे अधिक व्यक्त किया गया तत्व है और उसी आधार पर ज्यादातर कारों की कीमत भी तय की जाती है. इनमे सफ़ेद और सिल्वर कलर के वाहन कंपनियों को अधिक लाभ देते है इसलिए उनकी कीमते भी बाकी कलर की कारों की अपेक्षा थोड़ी सी ज्यादा रहती है. ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेगे आपके भी होश GST की वजह से इन कारों पर मिल रही है लाखों की छूट! पावर के मामले में इस पुरानी बाइक का आज भी नहीं है कोई तोड़