गुजरात इंटरनेशनल शतरंज में टॉप सीड डेलगाड़ो को हराकर भारत के नीलोत्पल ने बनाई बढ़त

तीसरे गुजरात इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के 8वे राउंड के उपरांत  इंडिया के ग्रांड मास्टर नीलोत्पल दास एकल बढ़त पर पहुँच चुके है । 8वे राउंड में दूसरे टेबल पर हुए घमासान मुक़ाबले में नीलोत्पल दास नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग में टॉप सीड परागुए के ग्रांड मास्टर नेऊरिस डेलगाड़ो को मात्र 27 चालों में पराजित कर चुके है।

पहले बोर्ड पर उज्बेकिस्तान के निगमटोव ओर्टिक और इंडिया के LR श्रीहरी के मध्य बाजी ड्रॉ रही तो तीसरे बोर्ड पर इंडिया के स्टेनी जीए नें हमवतन विघनेश एनआर को पराजित कर चुके है। चौंथे बोर्ड पर अजरबैजान के अजर मिर्ज़ोएव को उज्बेकिस्तान के आब्दिसलिमोव आब्दिमालिक से हार का सामना करना पड़ गया है । दस राउंड के इस टूर्नामेंट में 8 राउंड के उपरांत इंडिया के नीलोत्पल 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर है जबकि 7 अंको पर उज्बेकिस्तान के आब्दिमालिक और ओर्टिक , इंडिया के श्रीहरी एलआर और स्टेनी जीए सयुंक्त दूसरे स्थान पर अब भी चल रहे है।

आगे की अपडेट जारी है...

बेटी ओलंपिया संग मैचिंग की ड्रेस पहनी नजर आई सेरेना

भारत के 4 मुक्केबाजों ने थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाया स्थान

अल्पाइन स्की रेसर Lindsey von इस समारोह की करेंगी मेजबानी

Related News