आज हम आपको भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर डॉ. सीमा रॉव से मिलवाने जा रहे है. जिनकी उपलब्धियां और काबिलियत आपको हैरानी में डाल देगी. यह महिला पिछले 20 सालो से लगातार भारतीय सेना को ट्रैन कर रही है. इतना ही नहीं सीमा दुनिया की उन केवल 10 महिला में शामिल है, जो Jeet Kune Do की ऑथोराइसड ट्रेनर है. यह एक मार्शल आर्ट फॉर्म है, जिसे Brucee Lee ने डेवलप्ड किया था. सीमा ना सिर्फ 7th डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर है. बल्कि वह कॉम्बैट शूटिंग इंस्ट्रक्टर और फायरफाइटर भी है. इस सब के अलावा सीमा स्कूबा ड्राइवर और रॉक क्लाइम्बिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी है. उन्होंने अपने पति मेजर दीपक रओ के साथ मिलकर 15000 सेनिको को मॉडर्न बैटल के लिए ट्रैन किया है. इस सब के उपलब्धियों के अलावा आपको सीमा की एक और उपलब्धि बताते है, जो आपकी हैरानी को और बढ़ाएगी. सीमा Mrs India World pageant फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. लेफ्ट हैंडेड लोगो की ख़ास बातें फेसबुक के नए फीचर में बधिर लोगो को भी होगा फायदा !