डच जूनियर टूर्नामेंट: वरीय बेनयापा इस खिलाड़ी ने दी मात, क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने बीते शनिवार यानी 29 फरवरी 2020 को डच जूनियर में थाईलैंड की शीर्ष वरीय बेनयापा एमसार्ड पर शानदार जीत से महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप और दुबई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली तसनीम ने दुनिया की 132वें नंबर की खिलाड़ी को 45 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर उलटफेर किया.

जानकारी के लिए बता दें कि तसनीम ने बेनयापा को 21-9 17-21 21-15 से करारी मात. जंहा अब तसनीम का सामना हमवतन तृषा और इंडोनेशिया की आयशा गुलाह महेश्वरी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. पुरुष एकल अंतिम 16 के मैच में रोहन गुरबानी को रूस के जार्जी लेबेदोव ने 18-21 21-19 21-18 से हरा दिया. 

कोरोना के वजह से बिशकेक में अब नहीं होगी एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफाइंग कुश्ती

क्लासेन ने जड़ा सतक, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात

पूरे 17 मिनट क्रीज पर रहने के बाद, ऋषभ पंत से टीम को अब किस चीज की मांग

Related News