लिएंडर पेस ने संन्यास को लेकर किया बड़ा एलान, साल 2020 में टेनिस को कह देंगे अलविदा

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने संन्यास का एलान कर दिया है. 46 वर्षीय पेस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा. इसके बाद वे टेनिस को अलविदा कह देंगे. सोशल मीडिया पर 1996 ओलंपिक में एकल में पदक जीत चुके पेस ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी. पेस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी हैं.

पेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नामेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा. आप सभी की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं. मैं इस साल आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं. ’ पेस ने अपने प्रशंसकों से उनसे जुड़ी उनकी पसंदीदा याद भी शेयर करने को कहा जिसका हैशटैग होगा ‘वन लास्ट रोर’.

उन्होंने कहा ,‘2020 जज्बाती वर्ष होगा और मुझे आप सभी का इंतजार है. उन्होंने अपने परिवार खासकर बहनों और बेटी को धन्यवाद दिया और उनके समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि टोक्यो ओलंपिक उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. पेस ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हुई हैं. उन्होंने एकल के साथ-साथ युगल स्पर्धा में भी कई ग्रैंड स्लैम के खिताब जीते हुए हैं.

Ind Vs NZ: जनवरी में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, ये है पूरा शेड्यूल

इस खिलाड़ी ने जीता था US ओपन, अब ऑस्ट्रेलिया ओपन से हुईं बाहर

सानिया की 4 वर्ष बाद फेड कप में वापसी, इस खिलाड़ी ने जीते 6 युगल ख़िताब

Related News