भारत में whatsapp सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला एप बन चुका है. बता दें कि इस मामले में whatsaap ने फेसबुक को भी पछाड़ दिया है. पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp भारत में फेसबुक को पछाड़ प्रथम स्थान पर आ गया है. यानी कि WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप साबित हुआ है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के बाद Facebook, Shareit, फेसबुक मेसेंजर और ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप्स का भारत में सबसे ज्यादा बोलबाला है और भारतीय ग्राहक इन्हे काफी इस्तेमाल करते है. हाल ही में ऐनालिटिक्स फर्म App Annie की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है. खास बात यह है कि भारत में WhatsApp पर ऐक्टिव यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इन्हीं दोनों ऐप्स फेसबुक और व्हाट्सप्प के रहे हैं. यह है भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप-10 एप्स की सूची.... एनालिटिक्स फर्म App Annie की रिपोर्ट में कुल 10 ईपीएस को शामिल किया गया है. जिसमे whatsapp प्रथम जबकि फेसबुक दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं इसके बाद क्रमश: शेयरइट, फेसबुक मेसेंजर, ट्रूकॉलर, एमएक्स प्लेयर, यूसी ब्राउजर, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन और पेटीएम ने अपनी जगह बनाई है. वोडाफोन आइडिया ने मचाया उत्पात, साल भर तक उठाएं इस दमदार प्लान का फायदा फ्लिपकार्ट-अमेजन की सेल में धूम मचाएगी रियलमी, मिलेगा सबसे तगड़ा डिस्काउंट iphone से परेशान हुए ग्राहक, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने बदलवाई बैटरियां Flipkart Republic Day Sale : इन 4 फ़ोन के बिना अधूरी है सेल, मिलेंगे सबसे बेहतरीन ऑफर्स