इन आठ शहरों के लिए फ्लाइट लेने से पहले एक बार जरूर चेक करें Flight Status

दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान सहित देश के एक बड़े हिस्से में पिछले कुछ दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से जनजीवन के साथ रेल एवं उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में यदि आप इन शहरों के लिए उड़ान भरने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपने फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच कर लें Indigo और Spicejet जैसी प्रमुख एयरलाइन्स ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किफायती एयरलाइन Indigo ने कहा है कि गुवाहाटी, रांची, वाराणसी, रायपुर, अगरतला, बागडोगरा, भोपाल और देहरादून में खराब मौसम की वजह से उसकी उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

इसके अलावा , Spicejet ने भी अपने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा है कि जयपुर में खराब मौसम की वजह से उसकी उड़ान सेवाओं पर असर पड़ सकता है। दोनों एयरलाइन्स ने फ्लाइट का स्टेटस चेक करने का लिंक दिया है। 

ऐसे जांच सकते हैं Flight Status 

1. आप एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट से फ्लाइट की स्थिति जांच सकते हैं। इसके लिए आपको पीएनआर नंबर, फ्लाइट नंबर, ओरिजिन सिटी और डेस्टिनेशन जैसी जानकारी को तैयार रखना होगा। Indigo की फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए - https://www.goindigo.in/check-flight-status.html पर लॉग ऑन करें। Spicejet की फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए - https://book.spicejet.com/FlightStatus.aspx" rel="nofollow पर लॉग ऑन करें। Go Air की फ्लाइट की स्थिति यहां से जांचें - https://www.goair.in/plan-my-trip/flight-status/" rel="nofollow Air India की फ्लाइट की स्थिति यहां से चेक करें - http://www.airindia.in/flighttracking.htm" rel="nofollow Vistara का Flight Status ऐसे चेक कर सकते हैं - https://www.airvistara.com/sg/" rel="nofollow 2. आप Makemytrip, Yatra, Goibibo जैसे ट्रेवल वेबसाइट से भी फ्लाइट की स्थिति जांच सकते हैं। 3. एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर भी आप फ्लाइट्स का लाइव स्टेट्स जांच सकते हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Flight Live Status इस लिंक https://www.newdelhiairport.in/flight-information" rel="nofollow से प्राप्त किया जा सकता है। 

वित्त मंत्री का कहना की अब बैंकर्स को CBI, CAG, CVC से डरने की जरुरी नहीं

E-Commerce सेक्टर में मचा रही है धमाल Reliance , जानिये Flipkart, Amazon को कैसे मिलेगी टक्कर

सरकार उठा रही है नया कदम, कर सकती है BSNL, MTNL को रिवाइव

 

Related News