इंडिगो कर्मचारियों की गुंडागर्दी, यात्री से की मारपीट

नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने एक यात्री के साथ हाथापाई की. घटना के बाद हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया गया.

मामले को लेकर सिविल एविएशन मंत्री एजी राजू ने कहा कि इंडिगो स्टाफ द्वारा यात्री से दुर्व्यवहार के इस मामले में डीजीसीए से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा निंदनीय है.

जानकारी के मुताबिक यात्री विनय कटयाल चेन्नई से आए थे और मैदानी स्टाफ किसी बात पर उनसे उलझ गया. दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझते नजर आए. इस मामले को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने भी मांफी मांग ली है. इंडिगो ने कहा कि घटना को लेकर माफी मांगते हैं और विश्वास दिलाते हैं उनके साथ हाथापाई करने वाले स्टाफ को टर्मिनेट किया जाएगा. 

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने कहा कि स्‍टाफ और यात्री के बीच गलतफहमी हो गई थी और बाद में समझौता हो गया. दोनों पार्टियां कोई केस या शिकायत नहीं चाहती. यदि भविष्‍य में कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इंफ्राटेक की अर्जी ख़ारिज की

तीन बैंकों की रेटिंग में हुआ सुधार

मंत्री के जूते लेकर चल रहा था पीए, फोटो वायरल

 

Related News