जालंधर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तानी तस्करों के हवाले से करीब 90 करोड़ रूपए की हेरोइन जब्त की गयी है. यह हेरोइन 18 पैकेट में पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर के रस्ते पाकिस्तान से भारत में भेजी जा रही थी. सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.एस. कटारिया के अनुसार आज सुबह फिरोजपुर सेक्टर में करनैल सिंह वाला सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की मौजूदगी को भांपते हुए कार्यवाई की. जिसके बाद तस्कर वापस पाकिस्तान की और भाग खड़े हुए. लेकिन तलाशी के दौरान मौके से 18 पैकेट हेरोईन बरामद की गयी. जिसकी कीमत 90 करोड़ रूपए बताई गयी है. प्रत्येक पैकेट में करीब 1 किलो हेरोइन जब्त की गयी है.