जकार्ता। इंडोनेशिया में रविवार शाम को आये भयंकर भूकंप से मरने वालों की शंख्या 347 हो गयी है। यह जानकारी इंडोनेशिया की अंतारा न्यूज़ एजेंसी ने सार्वजनिक की है। हालांकि भूकंप में गिरी इमारतों के मलबे को हटाने का काम अभी जारी है और बचाव अधिकारियों को आशंका है कि अभी मलबे के निचे और लोग भी हो सकते है। ग्रहण से पहले भूकंप से दहल उठा हिमाचल गौरतलब है कि इंडोनेशिया में रविवार शाम को एक भयंकर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.9 थी। इस भूकंप से इंडोनेशिया के कई इलाक़ों में हजारो घर, अस्पताल, मस्जिद, चर्च, और स्कूलों समेत कई इमारते ध्वस्त हो गयी थी। भूकंप के ख़त्म होते ही इंडोनेशिया सरकार और आर्मी द्वारा इन इमारतों के मलबे को हटा कर लोगों को बचाने का अभियान शुरू कर कर दिया गया था जो अभी तक जारी है। इंडोनेशिया में आया भूकंप, 10 मौतें आपको बता दें कि इंडोनेशिया के कई इलाके अर्थक्वेक जोन यानी भूकंप के संभावित छेत्रों में आते है और वह अक्सर छोटे-मोटे भूकंप आते रहते है, लेकिन इस तीव्रता का भूकंप इंडोनेशिया में पहली बार आया है। गौरतलब है कि इस भूकंप में 347 लोगों की मौत के अलावा 1,400 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है और लगभग 1.5 लाख लोग बेघर हो गए है। ख़बरें और भी इंडोनेशिया में भूकंप से हुई 82 लोगों की मौत सुर्खियां: देश और दुनिया की बड़ी खबर पर न्यूज़ ट्रैक की पैनी नज़र अमेरिका ने अपने नागरिकों को केरल न जाने की जारी की चेतावनी