इंदौर में बढ़ रहे कोरोना मामले, 5 साल की बच्ची भी निकली संक्रमित

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बीते रविवार देर रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक एक बार फिर 5 हजार 716 टेस्ट में 7 नए पॉजिटिव निकले हैं। इस लिस्ट में एक 5 वर्ष की बालिका भी संक्रमित निकली है। इसी के साथ नाइजरिया से लौटे दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, हालाँकि उन्हें अभी एमआरटीबी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है उनके पास अब तक करीब 1250 विदेश से लौटे लोगों की सूची आ गई है। जी दरअसल नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार का कहना है कि प्रतिदिन यह सूची अपटेड हो रही हैं।

सूची के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आए लोगों को तलाश कर उनकी सेंपलिंग कर रही है। बताया जा रहा है अब तक 750 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है, और इस लिस्ट में से दो बच्चे ही जो नाइजरिया से लौटे थे, वो पॉजिटिव निकले हैं, जिनके सेंपल जांच के लिए दिल्ली एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा भेजे जा चुके हैं। इसी के साथ बच्चों की मां का तीसरी बार लिए गए सैम्पल की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते रविवार रात को जारी बुलेटिन के मुताबिक 7 नए मरीज में तेजाजी नगर में रहने वाली 5 साल की बच्ची भी है। कहा जा रहा है इस दिसंबर के महीने के 12 दिन में 65 पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीते रविवार को 6 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है। इसी के साथ दिसंबर में अब तक 11 बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं। बीते रविवार को 5732 सैम्पल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 5716 की रिपोर्ट निगेटिव रही। दूसरी तरफ राजेंद्र नगर, पलासिया में नए मरीज मिले हैं। खबरों के अनुसार नए मरीजों की साथ अब तक इंदौर में 153417 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। इस लिस्ट में से 151969 स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ अन्य 6 संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सेंपल भी लिए गए हैं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बांग्लादेश ने ओमिक्रोन के डर के मद्देनजर बूस्टर शॉट के अभियान को तेज किया

दिल्ली में सामने आए ओमीक्रॉन के 4 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 6

मुद्रास्फीति, कोविड, प्रबंधन के कारण बिडेन की अनुमोदन रेटिंग सबसे कम है

Related News